5G service will be launched on this day, Union IT Minister said this

खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन लांच होगी 5G सर्विस! केंद्रीय IT मंत्री ने दी जानकारी

5G service will be launched on this day, Union IT Minister said this खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन लांच होगी 5G सर्विस! केंद्रीय IT मंत्री

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : August 26, 2022/10:29 am IST

नई दिल्ली। 5G service in india : देश में जल्द ही 5G शुरू होने वाला है। इसका मतलब अब आप जल्द ही अपने स्मार्टफोन पर 5G सर्विस का मजा ले सकते हैं। दरअसल, टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel इस महीने ही 5G सर्विस करने वाली है। 5G लांच को लेकर एयरटेल ने कुछ दिनों पहले ही ट्वीट किया था। इसके अनुसार अगर इस महीने 5G सेवा लांच हो जाती है तो आप इस महीने से ही Airtel की 5G सर्विस का आनंद ले सकते हैं। हालांकि टेलीकॉम कंपनियों ने भी अभी तक 5G सर्विस लॉन्च की कोई तय तारीख नहीं बताई है। इस बीच केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने जल्द ही देश में 5G सर्विस शुरू होने के संकेत दिए हैं।

इस दिन लांच होगी 5G सेवा

केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि भारत में 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो जाएगी। लॉन्चिंग के बाद दूसरे शहरों और कस्बों में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 5G अगले दो से तीन साल में देश के हर हिस्से में पहुंच जाए। हमारी कोशिश है कि सर्विस अफोर्डेबल बनी रहे। इंडस्ट्री शहर और ग्रामीण दोनों ही इलाकों पर फोकस कर रही है।’

लांच के बाद दूसरे शहरों में होगा विस्तार

केंद्रीय आईटी मंत्री ने बताया कि, ‘हम तेजी से 5G सर्विस रोलआउट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर्स इस मामले में काम कर रहे हैं और इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है कि 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो जाएगी। फिर दूसरे शहरों और कस्बों में इसका विस्तार किया जाएगा।’

1.5 लाख करोड़ रुपये की बोली

मिली जानकारी के अनुसार 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को 17,876 करोड़ रुपये की पेमेंट मिल चुकी है। हाल में हुए ऑक्शन के लिए Airtel, Jio, Vi (वोडाफोन आइडिया) और अडानी डेटा नेटवर्स ने यह भुगतान किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में टेलीकॉम कंपनियों ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई है। इसमें सबसे ज्यादा जियो ने बोली लगाई है। 5G सर्विस लॉन्च डेट की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Airtel ने किया था ऐलान

हाल ही में Airtel और Jio ने ऐलान किया था की इस महीने ही 5G सर्विसेज की शुरुआत हो जाएगी। एयरटेल ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी थी कि वह इस महीने यानी अगस्त में ही सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं जियो ने तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन 29 अगस्त को होने वाली AGM के साथ ही कंपनी इसकी शुरुआत कर सकती है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें