एआईएमआईएम की रैली पर हमला करने, पुलिसकर्मियों पर अंडे फेंकने के आरोप में 60 लोगों पर मामला दर्ज

एआईएमआईएम की रैली पर हमला करने, पुलिसकर्मियों पर अंडे फेंकने के आरोप में 60 लोगों पर मामला दर्ज

एआईएमआईएम की रैली पर हमला करने, पुलिसकर्मियों पर अंडे फेंकने के आरोप में 60 लोगों पर मामला दर्ज
Modified Date: January 8, 2026 / 12:24 pm IST
Published Date: January 8, 2026 12:24 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, आठ जनवरी (भाषा) छत्रपति संभाजीनगर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की रैली में शामिल लोगों पर कथित तौर पर हमला करने और पुलिसकर्मियों पर अंडे फेंकने के आरोप में लगभग 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

छत्रपति संभाजीनगर के जिंसी इलाके में बुधवार को पूर्व सांसद इम्तियाज जलील आगामी नगर पालिका चुनावों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में पदयात्रा कर रहे थे, तभी एआईएमआईएम और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के गुट के बीच झड़प हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिद्वंद्वी गुट के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर एआईएमआईएम नेता जलील की कार पर हमला करने की कोशिश की।

 ⁠

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और लोगों से वापस जाने की अपील की ​​लेकिन, कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर अंडे फेंके।

अधिकारी ने बताया कि जिंसी पुलिस थाने में 13 चिह्नित और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी सभा और भारतीय न्याय संहिता तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में