तेलंगाना में कोविड-19 के 631 नए मामले, दो लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 631 नए मामले, दो लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 631 नए मामले, दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 4, 2020 4:35 am IST

हैदराबाद, चार दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में कोविड-19 के 631 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.72 लाख हो गई है।

संक्रमण से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,467 हो गई।

राज्य सरकार ने शुक्रवार को तीन दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक बुलेटिन में बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 109 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 57 और रंगारेड्डी में 49 नए मामले सामने आए हैं।

 ⁠

राज्य में 8,826 मरीजों का उपचार चल रहा है और बृहस्पतिवार को 57,405 नमूनों की जांच हुई। राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 96.21 फीसदी है जबिक राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 94.2 फीसदी है।

भाषा स्नेहा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में