उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये

उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये

उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: April 18, 2022 10:42 pm IST

नोएडा, 18 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कि गौतमबुद्ध नगर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 332 तक पहुंच गई है जिनमें करीब 100 बच्चे शामिल हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार की सुबह छह बजे से 65 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि इस अवधि के दौरान 13 लोग ठीक हो गए हैं।

 ⁠

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘महामारी के 65 नए मामले सामने आये है जिनमें 19 बच्चों के संक्रमित होने के मामले भी शामिल हैं।’’

भाषा देवेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में