मेघालय में कोविड-19 के 650 नये मामले, नौ मरीजों की मौत

मेघालय में कोविड-19 के 650 नये मामले, नौ मरीजों की मौत

मेघालय में कोविड-19 के 650 नये मामले, नौ मरीजों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: June 18, 2021 1:11 pm IST

शिलांग, 18 जून (भाषा) मेघालय में शुक्रवार को कोविड-19 के 650 नये मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,382 हो गई। वहीं, नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 771 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने बताया कि 431 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 38,792 हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,819 हो गयी है।

वार ने बताया कि राज्य में 5.62 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 75,000 से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

 ⁠

भाषा

रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में