प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले
प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले
प्रयागराज, पांच अप्रैल (भाषा) जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए,वहीं चार मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, सोमवार को कुल 7,535 नमूने लिए गए जिसमें से 652 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि स्वरूपरानी नेहरू एल-3 अस्पताल में 182 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि एल-2 तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में 33 मरीज भर्ती हैं।
भाषा राजेंद्र शोभना
शोभना

Facebook



