पुडुचेरी में कोविड-19 के 72 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 72 नए मामले

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

पुडुचेरी, 17 नवंबर (भाषा) पुडुचेरी में कोविड-19 के 72 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 36,409 हो गई।

हालांकि केंद्र शासित प्रदेश के चार क्षेत्र पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यानम में संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए मामलों की पहचान पिछले 24 घंटे में 3,393 नमूनों की जांच के बाद हुई। पिछले कुछ दिनों से पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई थी लेकिन आज यह फिर बढ़कर 72 हो गई।

निदेशक ने बताया कि आज अस्पतालों से 131 मरीजों को छुट्टी मिली। वहीं अब संक्रमण दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.67 फीसदी और 96.01 फीसदी है।

यहां कुल 36,409 मामलों में से 34,358 लोगों का उपचार हो चुका है और 843 लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या 608 है।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश