कर्नाटक में कोविड-19 के 74 नए मामले, दो लोगों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 74 नए मामले, दो लोगों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 74 नए मामले, दो लोगों की मौत
Modified Date: December 26, 2023 / 08:23 pm IST
Published Date: December 26, 2023 8:23 pm IST

बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 74 नए मामले दर्ज किए गये और बीते 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 464 हो गई।

बुलेटिन में बताया गया कि दो लोगों की मौत से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद राज्य में कोविड-19 से संबंधित मौतों की कुल संख्या नौ हो गई।

 ⁠

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 44 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और कुल कुल 6,403 नमूनों की जांच की गई जिनमें 4,680 आरटी-पीसीआर जांच और 1,723 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, ‘पॉजिटिविटी’ दर 1.15 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 2.70 प्रतिशत है।

बुलेटिन में बताया गया कि सबसे ज्यादा जांच बेंगलुरु में हुईं। बेंगलुरु में 2,104 जांच में से 57 में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले दोनों मरीजों की उम्र 51 वर्ष थी। उनमें से एक को 22 दिसंबर को बुखार, खांसी और सांस फूलने के लक्षणों के साथ दक्षिण कन्नड़ में भर्ती कराया गया था। उसे गंभीर संक्रमण था और 23 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई, उसने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया था।

बुलेटिन के मुताबिक, दूसरे मरीज को 20 दिसंबर को खांसी और सांस फूलने के लक्षणों के साथ मैसुरु में भर्ती कराया गया था, जिसकी 25 दिसंबर को मृत्यु हो गई। उसे भी गंभीर संक्रमण था लेकिन उसने कोविड-19 का टीका लगवाया हुआ था।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में मंगलवार तक कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 464 दर्ज की गई, जिनमें से 423 लोग घर पर पृथकवास में हैं जबकि शेष 41 अस्पताल में भर्ती हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती लोगों में से 16 को आईसीयू में और 25 को सामान्य वार्ड में रखा गया है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में