77th Independence Day: PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद तो CJI Chandrachud हुए गदगद, हाथ जोड़कर किया अभिवादन

PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट को दिया धन्यवाद तो CJI Chandrachud हुए गदगद, हाथ जोड़कर किया अभिवादन! CJI Chandrachud Gives Special Thanks

77th Independence Day: PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद तो CJI Chandrachud हुए गदगद, हाथ जोड़कर किया अभिवादन
Modified Date: August 15, 2023 / 09:11 am IST
Published Date: August 15, 2023 9:09 am IST

नई दिल्ली: CJI Chandrachud Gives Special Thanks आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले पर पहुंचे। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी में लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहरा। इसके बाद वे राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। यह पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वां संबोधन है। ​ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई अहम बातों पर फोकस किया। वहीं, ध्वजारोहण के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए हाथ जोड़कर नमस्कार किया।

Read More: PM Modi Speech on 77th Independence Day: “महंगाई कम करने के लिए…” लालकिले से देश की जनता को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कही बड़ी बात 

CJI Chandrachud Gives Special Thanks पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे प्यारे 140 क रोड़ देशवासियों। भारत का गौरव और सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को आजादी के इस महान पवित्र पर्व की शुभकामनाएं देता हूं। मेरे प्यारे परिवारजन पूज्य बापू के नेतृत्व में असहयोग का आंदोलन, सत्याग्रह का मूवमेंट और भगत सिंह, राजगुरु जैसे अनगिनत वीरों का बलिदान। उस पीढ़ी में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने देश की आजादी में अपना योगदान ना दिया हो। मैं आज देश की आजादी की जंग में जिन जन ने योगदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है। उन सबको आदर पूर्वक नमन करता हूं।

 ⁠

Read More: 77th Independence Day LIVE Update: लाल किले से पीएम मोदी की शान, कहा- देश में 9 साल में मैंने वो बेनामी संपत्तियों को जब्त करने का काम किया है, जो आपकी कमाई का था, देखें LIVE वीडियो 

उन्होंने आगे कहा कि आज श्री अरविंदो की 150वीं जयंती पूर्ण हो रही है। यह वर्ष स्वामी दयानंद की 150वीं जयंती का वर्ष है। यह वर्ष रानी दुर्गावती के 500वीं जन्मशती का वर्ष है। यह वर्ष मीराबाई के 525 वर्ष का भी पावन पर्व है। इस बार हम जब 26 जनवरी मनाएंगे तो यह हमारे गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ होगी।

Read More: 77th Independence Day LIVE Update: मेरा सपना है गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का, देखें LIVE वीडियो

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदाओं ने कई जगहो ंपर संकट पैदा किया। जिन परिवारों ने इस सहा है मैं उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन्हें संकटों से मुक्त करेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं। पिछले सप्ताह नॉर्थ ईस्ट में, विशेषकर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। पिछले कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ हैं। पिछले कुछ दिनों से जो शांति बना रखी है, वही रास्ता अपनाएं। देश आपके साथ है। राज्य और केंद्र मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास करते रहेंगे।

Read More: PM Modi Speech on 77th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर मिला अपना घर बनाने वालों को बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने किया विश्वकर्मा योजना का ऐलान 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"