दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 813 मामले सामने आए |

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 813 मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 813 मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : July 1, 2022/10:45 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,35,687 जबकि मृतकों की तादाद 26,264 हो गई है।

इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 15,339 नमूनों की जांच की गई।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 865 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.45 प्रतिशत रही थी। वहीं, बुधवार को संक्रमण के 1,109 मामले जबकि मंगलवार को 874 मामले दर्ज किए गए थे।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध 9,490 बिस्तरों में से शुक्रवार को केवल 239 पर मरीज थे।

इसके मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 3,703 मरीज उपचाराधीन हैं और कम से कम 2,672 मरीज गृह पृथकवास में है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)