सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आये, एक की मौत् |

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आये, एक की मौत्

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आये, एक की मौत्

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : February 5, 2022/8:33 pm IST

गंगटोक, पांच फरवरी (भाषा) सिक्किम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आये जो कल के आंकड़ों से 28 कम है । राज्य में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 38607 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या अब तक बढ़ कर 434 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में शनिवार तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 36810 हो गयी है ।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 645 उपचाराधीन मामले हैं ।

इसमें कहा गया है कि 718 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक दूसरे राज्यों में चले गये हैं ।

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)