DA Hike Latest News: नहीं बढ़ेगा इन सरकारी कर्मचारियों का DA.. कई और दूसरी सुविधाएं भी होंगी बंद? सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की ये है सच्चाई

नहीं बढ़ेगा इन सरकारी कर्मचारियों का DA.. कई और दूसरी सुविधाएं भी होंगी बंद? 8th Pay Commission: DA of government employees will not increase

DA Hike Latest News: नहीं बढ़ेगा इन सरकारी कर्मचारियों का DA.. कई और दूसरी सुविधाएं भी होंगी बंद? सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की ये है सच्चाई

8th Pay Commission. Image Source-IBC24

Modified Date: November 17, 2025 / 01:14 am IST
Published Date: November 16, 2025 6:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया पर वायरल संदेश में दावा—रिटायर्ड कर्मचारियों का DA और पे कमीशन लाभ बंद।
  • CCS (पेंशन) नियम 2021 के नियम 37 में केवल बदचलनी के मामलों में पेंशन रोकने का संशोधन किया गया।
  • PIB ने दावा किया खारिज, बताया—सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया।

नई दिल्ली। 8th Pay Commission सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फाइनेंस एक्ट 2025 के तहत रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ना बंद हो जाएगा और 8th Pay Commission सहित अन्य पेंशन लाभों को खत्म कर दिया जाएगा। इस संदेश ने लाखों पेंशनर्स को परेशान कर दिया था। अब केंद्र सरकार की आधिकारिक एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को पूरी तरह से झूठा और भ्रामक बताया है।

PIB ने किया दावा खारिज

8th Pay Commission: PIB ने एक्स (Twitter) पर एक फैक्ट-चेक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि वायरल संदेश में जिस फाइनेंस एक्ट का जिक्र किया गया है, वह पूरी तरह गलत है। सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, जिसमें पेंशनर्स को मिलने वाले महंगाई भत्ते, पे कमीशन या अन्य पेंशन लाभ बंद किए जाने की बात कही गई हो। PIB ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक संदेशों पर विश्वास न करें और किसी भी सूचना को शेयर करने से पहले अधिकृत स्रोतों से जानकारी जरूर सत्यापित करें।

CCS (पेंशन) रूल्स में हुआ था सिर्फ एक संशोधन

PIB के अनुसार, इस साल मई में CCS (पेंशन) नियम 2021 के नियम 37 में एक मामूली संशोधन किया गया था। यह संशोधन केवल ऐसे मामलों से संबंधित है, जहां किसी सरकारी कर्मचारी को किसी गंभीर गलत आचरण या दोष के कारण नौकरी से बर्खास्त किया गया हो। ऐसे मामलों में उसकी पेंशन और रिटायरमेंट लाभ जब्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा सभी सामान्य रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए DA बढ़ोतरी, पे कमीशन और अन्य पेंशन लाभ पहले की तरह जारी रहेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि पेंशनर्स के अधिकारों में किसी भी प्रकार की कटौती या रोक संबंधी दावा पूरी तरह आधारहीन है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।