Pakhanjur Road Accident News: सड़क किनारे काम कर रहे थे मजदूर, अचानक ले जाना पड़ा अस्पताल, जानें क्या हुआ ऐसा की मच गई चीख-पुकार
Pakhanjur Road Accident News: पखांजूर में बड़गांव और छिंदपाल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस भीषण हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Pakhanjur Road Accident News/ Image Source: IBC24
- पखांजूर में बड़गांव और छिंदपाल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- इस भीषण हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर।
Pakhanjur Road Accident News: पखांजूर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर के बड़गांव थाना अंतर्गत बड़गांव और छिंदपाल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस भीषण हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दो की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क किनारे खड़े हार्वेस्टर की मरम्मत चल रही थी, तभी तेज़ रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा
Pakhanjur Road Accident News: बताया जा रहा है कि, सड़क किनारे हार्वेस्टर का पंचर बनाया जा रहा था। कुछ मजदूर वहीं काम में जुटे थे, तभी विपरीत दिशा से रफ्तार में आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे हार्वेस्टर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहां मौजूद मजदूर और ग्रामीण दूर जा गिरे। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे दो बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गए। इस सड़क हादसे में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। घायल ग्रामीणों को तत्काल स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव पहुंचाया गया। यहां सभी का इलाज जारी है। वहीं दो युवकों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
Pakhanjur Road Accident News: भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि छिंदपाल के पास सड़क काफी संकरी है और भारी वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर हादसों का कारण बनती है। लोगों ने प्रशासन से चेतावनी संकेतक लगाने और यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है, लेकिन यह घटना फिर एक बार बड़े सवाल खड़े करती है—क्या भारी वाहनों की लापरवाही पर लगाम लगेगी?
इन्हे भी पढ़ें:-
- MP Weather News: अभी तो बस शुरुआत है, मध्यप्रदेश में इस बार पड़ने वाली है भीषण ठंड, अगले 3 दिन तक इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी…
- Gwalior Road Accident News: रफ्तार बनी जान की दुश्मन, पलक झपकते थम गई पांच लोगों की सांसे, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
- Bageshwar Baba Padyatra: दिल्ली से हरियाणा और अब वृंदावन तक, बागेश्वर धाम की 10 दिवसीय सनातन यात्रा का आखरी दिन आज, ये बड़ी हस्तियां हो सकती हैं शामिल…

Facebook



