MP Weather News: अभी तो बस शुरुआत है, मध्यप्रदेश में इस बार पड़ने वाली है भीषण ठंड, अगले 3 दिन तक इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी…

मध्यप्रदेश में इस बार नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट के चलते पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है।

MP Weather News: अभी तो बस शुरुआत है, मध्यप्रदेश में इस बार पड़ने वाली है भीषण ठंड, अगले 3 दिन तक इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी…

mp waether news

Modified Date: November 16, 2025 / 08:23 am IST
Published Date: November 16, 2025 8:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में नवंबर में ही रिकॉर्ड गिरावट, कई शहरों में तापमान 10° से नीचे।
  • भोपाल 8° और इंदौर 9° पर पहुंचा, रीवा 7.5° के साथ सबसे ठंडा स्थान।
  • ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन सहित कई शहरों में कड़ाके की ठंड।

MP Weather News: भोपाल: मध्यप्रदेश में इस बार नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट के चलते पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। राजधानी भोपाल में रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम पारा है।

अगले 3 दिनों तक प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट

इंदौर में भी तापमान गिरकर 9 डिग्री पहुंच गया है, जिससे सुबह-शाम सर्द हवाओं का असर और बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर जारी रहेगा और कोल्ड वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है। राजधानी सहित ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा और छतरपुर में पारा औसत से काफी नीचे पहुंच चुका है, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। इन जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की संभावना है, इसलिए लोगों को रात और सुबह के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रदेश में अचानक बढ़ी ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है, विशेष रूप से सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, कामकाजी लोगों और किसानों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है, इसलिए नागरिकों को गर्म कपड़ों का उपयोग करने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

 ⁠

पिछले दिन ऐसा रहा था प्रदेश में मौसम का मिजाज

ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री, उज्जैन में 11.7 डिग्री और जबलपुर में 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम तापमान रीवा में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान बना। छतरपुर के नौगांव में 7.8 डिग्री, उमरिया में 8.4 डिग्री, शिवपुरी में 9 डिग्री, जबकि सतना और मलाजखंड में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। खजुराहो में 9.4 डिग्री और छिंदवाड़ा में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

इस वजह से प्रदेश में पड़ रही भारी ठंड

इसके अलावा अन्य शहरों में भी पारा 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिससे ठंड की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। उत्तरी हवाएँ बिना किसी रुकावट के प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं, जिसके कारण रात का तापमान तेजी से गिर रहा है। दिन में धूप निकलने से हल्की राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही मौसम फिर सर्द हो जाता है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में अति शीतलहर और शीतलहर की स्थिति देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव का असर जारी रहेगा, जिसके बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है और आंशिक रूप से राहत मिलने की उम्मीद है। शनिवार तक भोपाल में लगातार आठ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रही, जो इस सीजन के लिए असामान्य है। वहीं सीहोर, इंदौर, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, छतरपुर, शिवपुरी, रीवा और राजगढ़ में भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान किए रखा।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।