8th Pay Commission latest update: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 18,000 से बढ़कर ₹51,480 होगा मूल वेतन! इस महीने तक लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग

8th Pay Commission latest news: अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी 18,000 रुपये है, तो 2.86 के गुणा से यह बढ़कर 51,480 रुपये हो सकती है। हालांकि, नेट सैलरी इससे थोड़ी कम हो सकती है, क्योंकि PF, टैक्स जैसी कटौतियां इसमें भी होती हैं।

8th Pay Commission latest update: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 18,000 से बढ़कर ₹51,480 होगा मूल वेतन! इस महीने तक लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग

8th Pay Commission Latest Update| Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: July 9, 2025 / 08:32 pm IST
Published Date: July 9, 2025 8:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अलग-अलग लेवल पर सैलरी का अनुमान
  • कौन-कौन कर्मचारी किस लेवल में जानें
  • 8वें वेतन आयोग में यह 2.86 हो सकता है फिटमेंट फैक्टर

8th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। सूत्रों के अनुसार 8वां वेतन आयोग जल्द लागू हो सकता है। जैसा कि आपको पता है कि जनवरी 2025 में इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। उम्मीद है कि ये 2027 की शुरुआत में ही इसे लागू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी आयोग के सदस्य, चेयरमैन और उसकी टर्म्स ऑफ रेफरेंस की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इसकी घोषणा से ही कर्मचारियों में सैलरी को लेकर चर्चा है।

आपको बता दें कि 8वें वेतन आयोग में सैलरी का कैलकुलेशन फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के जरिये होगी। अब अलग-अलग लेवल पर कितनी सैलरी बढ़ेगी यह देखना होगा। दरअसल, फिटमेंट फैक्टर वह मल्टीपल होता है जिसे मौजूदा बेसिक सैलरी में गुणा किया जाता है, ताकि नई सैलरी निकाली जा सके। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था, जिससे बेसिक पे 7,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हुआ। 8वें वेतन आयोग में यह 2.86 हो सकता है, जिससे बेसिक पे में बड़ी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

उदाहरण के लिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी 18,000 रुपये है, तो 2.86 के गुणा से यह बढ़कर 51,480 रुपये हो सकती है। हालांकि, नेट सैलरी इससे थोड़ी कम हो सकती है, क्योंकि PF, टैक्स जैसी कटौतियां इसमें भी होती हैं।

 ⁠

read more:  CG Weather Latest Update: छत्तीसगढ़ में फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बरसात के

अलग-अलग लेवल पर सैलरी का अनुमान

8th Pay Commission latest update , 8वें वेतन आयोग के तहत अलग-अलग लेवल पर कर्मचारियों की अनुमानित सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है।

लेवल-1 पर काम करने वाले कर्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, जो बढ़कर करीब 51,480 रुपये हो सकती है। यानी उनकी सैलरी 33,480 रुपये तक बढ़ सकती है।

लेवल-2 के कर्मचारियों की मौजूदा सैलरी 19,900 रुपये है, जो बढ़कर लगभग 56,914 रुपये हो सकती है। जाहिर है कि उनकी सैलरी में 37,014 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

लेवल-3 में शामिल कर्मचारियों की वर्तमान सैलरी 21,700 रुपये है, जो नए आयोग में बढ़कर 62,062 रुपये हो सकती है। इसका मतलब है कि उन्हें 40,362 रुपये तक का फायदा मिलेगा।

लेवल 4 से लेवल-6 – के सब-इंस्पेक्टर या जूनियर इंजीनियर जैसे कर्मचारियों की सैलरी 35,400 रुपये से बढ़कर लगभग 1,01,244 रुपये हो सकती है, यानी 65,844 रुपये की बढ़ोतरी।

वहीं लेवल 7 से 10 तक औसत अधिकारियों की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये से बढ़कर 1,60,446 रुपये हो सकती है। यानी उन्हें 1,04,346 रुपये का अनुमानित फायदा हो सकता है। इसमें IAS, IPS जैसे ग्रुप के अधिकारी आते हैं। यह अनुमान फिटमेंट फैक्टर 2.86 के आधार पर लगाया गया है, और अंतिम फैसला सरकार की सिफारिशों के बाद तय होगा।

read more:  अमेरिकी कंपनी ने वेदांता को ‘अस्थिर कर्ज पर टिका ताश का घर’ बताया, समूह ने आरोपों को नकारा

कौन-कौन कर्मचारी किस लेवल में जानें

लेवल 1: चपरासी, अटेंडेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)

लेवल 2: लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)

लेवल 3: कांस्टेबल, ट्रेड स्टाफ

लेवल 4: स्टेनोग्राफर ग्रेड D, जूनियर क्लर्क

लेवल 5: सीनियर क्लर्क, तकनीकी सहायक

लेवल 6: इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर

लेवल 7: अधीक्षक, सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर

लेवल 8: सीनियर सेक्शन ऑफिसर, ऑडिट ऑफिसर

लेवल 9: डिप्टी एसपी, अकाउंट्स ऑफिसर

लेवल 10: IAS, IPS, IFS जैसे ग्रुप-A अधिकारी

आपको बता दें कि ये सारे आंकड़े फिलहाल अनुमानित हैं, लेकिन सरकार की तरफ से जब 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी, तो स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।

read more:  CG Weather Latest Update: छत्तीसगढ़ में फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बरसात के

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com