8th Pay Commission: करोड़ो सरकारी कर्मचारियों को झटका, 8वें वेतन आयोग के लिए 2028 तक करना पड़ेगा इंतजार !

8th Pay Commission latest update : दरअसल, आयोग का गठन और फिर उसकी सिफारिशे तैयार होना, ये लंबी चलने वाली प्रक्रिया है। हम 7वें वेतन आयोग के अनुभव से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह प्रक्रिया लंबी चल सकती है।

8th Pay Commission: करोड़ो सरकारी कर्मचारियों को झटका, 8वें वेतन आयोग के लिए 2028 तक करना पड़ेगा इंतजार !

8th Pay Commission Latest Update| Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: August 22, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: August 22, 2025 8:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लाभ मिलने में लग सकता है लंबा समय
  • वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का बयान
  • अब तक क्या क्या हुआ जानें

8th Pay Commission latest update: भारत सरकार के करोड़ो कर्मचारियों और पेंशनर्स को लेकर अच्छी खबर नहीं है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग और उसकी सिफारिशों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनको इस बात का इंतजार है कि कब सैलरी बढ़ोतरी की खुशखबरी मिलेगी? लेकिन अब जो चीजें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग की सिफारिशें लागू होने में 2027 के आखिर या 2028 की शुरुआत तक का समय लग सकता है।

जानें क्यों हो रही देरी

दरअसल, आयोग का गठन और फिर उसकी सिफारिशे तैयार होना, ये लंबी चलने वाली प्रक्रिया है। हम 7वें वेतन आयोग (8th Pay Commission latest update) के अनुभव से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह प्रक्रिया लंबी चल सकती है। पूर्व में हम जाते हैं तो पता चलता है कि उस समय आयोग के गठन से लेकर सिफारिशें लागू होने तक लगभग 2 साल 9 महीने का वक्त लगा था। यही वजह है कि माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में घोषित 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 में लागू होना काफी मुश्किल है, यह इतना आसान नहीं हैं जितना इसे समझा जा रहा है।

अब तक क्या-क्या हुआ

अगर हम इस बात पर नजर डालें कि अब तक क्या क्या हुआ है? तो आपको बता दें कि 2025 में सरकार ने आयोग बनाने की घोषणा जरूर की थी, लेकिन अभी तक उसका टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) यानी कामकाज की गाइडलाइन और चेयरपर्सन या सदस्यों का नाम तक तय नहीं हुआ है। छह महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और यही देरी पूरी प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते जा रही है।

 ⁠

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का बयान

बीते दिनों हमने देखा कि वित्त मंत्रालय के राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में बताया था कि केंद्र सरकार को इस मामले में कई अहम सुझाव मिले हैं। जल्द ही इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयोग तय समय सीमा के भीतर ही अपनी रिपोर्ट देगा, लेकिन यह समयसीमा ToR तय होने के बाद ही सामने आएगी।

गौरतलब है कि 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था और इसका प्रभाव 1 जनवरी 2016 से वेतन में दिखा। हर 10 साल में नया आयोग बनता है, इस हिसाब से 2024-25 में 8वां आयोग (8th Pay Commission latest update) आना ही था। लेकिन इस बार देरी बढ़ रही है। बढ़ती महंगाई के बीच कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों इस बात के इंतजार में हैं कि वेतन रिवीजन कब मिलेगा।

लाभ मिलने में लग सकता है लंबा समय

8th Pay Commission: एक रिपोर्टस के अनुसार अगर सरकार जल्द ही आयोग से जुड़ी प्रक्रिया पूरी भी कर दे, तब भी नई सिफारिशें 2028 की शुरुआत से पहले लागू होना मुश्किल है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि 8वें वेतन आयोग का टाइमलाइन बिल्कुल 7वें आयोग जैसी ही हो, लेकिन देरी की संभावना बनी हुई है।

read more: मनसे ने अधिक किराया वसूलने पर लगाम लगाने के लिए एंबुलेस में किराया मीटर लगाने की मांग की

read more: बंगाल:प्रधानमंत्री ने छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया,तीन मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com