जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कई गंभीर, मचा हड़कंप
9 people died in gujrat : जहरीली शराब से लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कहीं न कहीं लगातार इस तरह के...
9 people died in gujrat : जहरीली शराब से लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कहीं न कहीं लगातार इस तरह के मामले मिल रहे हैं। अब गुजरात के बोटाड में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौतों हो गई। वहीं कई लोग गंभीर हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि बोताड में कई लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। इस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है। यहां भी ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थिति को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच की जा रही है। अभी के लिए 9 लोगों को पुलिस ने डिटेन भी कर लिया है।
बढ़ सकता है आंकड़ा
मामले में मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। इस समय अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी ये भी सामने आ रही है कि अहमदाबाद ज़िले के धंधुका में भी ज़हरीली शराब के चलते कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

Facebook



