Delhi Building Collapsed Update: 4 मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, चार लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
Delhi Building Collapsed Update || Image By- IBC24 News FILE
- दिल्ली के शक्ति विहार इलाके में एक 4 मंजिला इमारत ढह गई।
- इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
- इस हादसे में 20 से अधिक लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली: Delhi Building Collapsed Update: दिल्ली के शक्ति विहार इलाके से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक 4 मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वॉड और NDRF की टीम ने बचाव कार्य शुरु किया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
4 लोगों की मौत
Delhi Building Collapsed Update: मिली जानकारी के अनुसार, शक्ति विहार इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे की इस हादसे में 20 से अधिक लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव दल ने 4 मृतकों के शव बरामद कर लिए है।
Delhi Building Collapsed Update: वहीं घटनास्थल पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। NDRF की टीमें, पुलिस बल और डॉग स्क्वॉड मौके पर तैनात हैं और लगातार मलबे को हटाने का काम जारी है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Facebook



