रास में भाजपा के एक सदस्य ने की करदाताओं को प्रोत्साहन देने की मांग
रास में भाजपा के एक सदस्य ने की करदाताओं को प्रोत्साहन देने की मांग
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने करदाताओं को प्रोत्साहन देने तथा उनके लिए एक सुनियोजित नीति बनाने की मांग की ताकि अधिक संख्या में करदाता कर देने के लिए आगे आएं और देश के विकास में योगदान दे सकें।
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के गोविंदभाई लालजीभाई ढोलकिया ने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है तो इसके पीछ़े करोड़ों ईमानदार आयकर दाताओं की सक्रिय भागीदारी है। उन्होंने कहा कि ये करदाता केवल राजस्व ही नहीं देते बल्कि ये लोग निवेश, रोजगार, उत्पादन को भी गति देते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में सात करोड़ से अधिक करदाताओं का समय पर आयकर दाखिल करना, देश में बढ़ते कर अनुशासन का प्रमाण है। इसे देश के विकास में यह अहम योगदान बताते हुए ढोलकिया ने कहा कि इसके लिए वित्त मंत्री निश्चित रूप से बधाई की पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व के कुछ प्रमुख देशों में करदाताओं को कई प्रकार की सुविधाएं एवं सम्मान दिया जाता है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर करदाताओं को कुछ प्रोत्साहन दिया जाए तो अधिक संख्या में ऐसे लोग आगे आएंगे तथा देश के विकास में योगदान देंगे।
ढोलकिया ने कहा कि अधिक कर देने वालों को उसी तरह सुविधाएं दी जानी चाहिए जैसी सुविधाएं अतिविशिष्ट हस्तियों को दी जाती हैं। उन्होंने मांग की कि करदाताओं के सम्मान एवं अधिकारों को लेकर एक सुनियोजित नीति भी बनाई जानी चाहिए।
भाषा
मनीषा माधव
माधव

Facebook



