लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान को बम की धमकी मिली

लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान को बम की धमकी मिली

लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान को बम की धमकी मिली
Modified Date: December 23, 2025 / 11:53 am IST
Published Date: December 23, 2025 11:53 am IST

हैदराबाद, 23 दिसंबर (भाषा) लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज़ की एक उड़ान को बम की धमकी मिली, जिसके बाद विमान के यहां उतरने पर हवाई अड्डा अधिकारियों ने मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए। हवाई अड्डे के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ग्राहक सेवा को सोमवार को हीथ्रो से हैदराबाद आ रही बीए 277 उड़ान में बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विमान सुरक्षित उतरा और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किया गया। उड़ान हीथ्रो के लिए रवाना हो चुकी है।’’

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल में विमान को अलग करना, सामान और यात्रियों की जांच करना, अग्निशमन गाड़ी को तैयार रखना और खोजी कुत्तों की मदद लेना शामिल है।

इस महीने की शुरुआत में इंडिगो की मदीना-हैदराबाद और शारजाह-हैदराबाद उड़ानों को भी दो मिलते-जुलते ईमेल मिले थे।

इसके बाद मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे अहमदाबाद ले जाया गया था।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में