Punjab Bus Accident: भीषण हादसा… अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, सात लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार
Punjab Bus Accident: भीषण हादसा... अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, सात लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- यात्रियों से भरी मिनी बस पलटी।
- हादसे में सात की मौत, 32 अन्य लोग घायल।
- 40 यात्रियों को लेकर बस हाजीपुर से दसुआ जा रही थी।
होशियारपुर।Punjab Bus Accident: पंजाब में होशियारपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक यात्रियों से भरी बस पलटने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
दरअसल, हादसा होशियारपुर के सगरां गांव के निकट सोमवार को एक मिनी बस पलट जाने से सात यात्रियों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए। मुकेरियां के पुलिस उपाधीक्षक कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि, करीब 40 यात्रियों को लेकर बस हाजीपुर से दसुआ जा रही थी तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
Punjab Bus Accident: पुलिस ने बताया कि, घायल यात्रियों को दसुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विर्क ने कहा, ‘‘दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इनका पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी।’’

Facebook



