BJP Training Camp In Mainpat: छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से, डिप्टी सीएम समेत दिग्गज नेताओं के बयान आए सामने

BJP Training Camp In Mainpat: अंबिकापुर के मैनपाट में आज से छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है।

BJP Training Camp In Mainpat: छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से, डिप्टी सीएम समेत दिग्गज नेताओं के बयान आए सामने

BJP Training Camp In Mainpat/ Image Credit: IBC24

Modified Date: July 7, 2025 / 01:00 pm IST
Published Date: July 7, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैनपाट में छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस शिविर का शुभारंभ करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी नेता शिविर में शामिल होने के लिए मैनपाट पहुंच चुके हैं।

रायपुर: BJP Training Camp In Mainpat: अंबिकापुर के मैनपाट में आज से छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस शिविर का शुभारंभ करेंगे। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव समेत छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी नेता, मंत्री और सांसद शिविर में शामिल होने के लिए मैनपाट पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Naxalite sniper killed in Chhattisgarh: बस्तर में मारा गया नक्सलियों का खतरनाक ‘स्नाइपर’.. दो दिन पहले हुई थी मुठभेड़, अब हुआ बड़ा खुलासा

प्रशिक्षण भाजपा के कार्य का एक हिस्सा: डिप्टी सीएम साव

BJP Training Camp In Mainpat:  मैनपाट में हो रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, प्रशिक्षण भाजपा के कार्य का एक हिस्सा है। BJP मंडल से राष्ट्रीय स्तर तक प्रशिक्षण होता है। इस शिविर में एक जनप्रतिनिधि के दायित्व और कार्यों पर भी चर्चा होगी। इस प्रशिक्षण का लाभ प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलेगा।

 ⁠

तोखन साहू ने कांग्रेस पर साधा निशाना

BJP Training Camp In Mainpat:  वहीं इस प्रशिक्षण शिविर के शुरू होने से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी को अपने भीतर में झांकना चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को लूटने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि, लूटने और खसोटने का धंधा कांग्रेस का है।

यह भी पढ़ें: Meerut Subhash Upadhyay Hatyakand: बीवी और बेटी ने मिलकर उतारा पिता को मौत घाट.. दोनों के बॉयफ्रेंड भी हत्याकांड में शामिल!

कार्यकर्ताओं को परिक्रमा की नहीं पराक्रम की राजनीति करनी चाहिए

BJP Training Camp In Mainpat:  मैनपाट में हो रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, समय-समय पर प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है। डबल इंजन की सरकार पार्टी के विजन पर काम करती है। वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शिविर को लेकर कहा कि, कार्यकर्ताओं को परिक्रमा की नहीं पराक्रम की राजनीति करनी चाहिए। अगर पराक्रम के राजनीतिक करेंगे तो लंबे समय चलेंगे। प्रशिक्षण में हमें कई चीजें सीखने को मिलेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.