‘जो युवा मोदी-मोदी के नारे लगाए, उसे थप्पड़ लगाओ…’ कैबिनेट मंत्री के बयान पर मचा बवाल

Karnataka Politics: कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगड़ागी ने कोप्पल जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में में यह टिप्पणी की थीं जिस पर अब विवाद शुरू गया है। शिवराज तंगड़गी ने यहां बयान दिया था कि जो युवा या छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए।

‘जो युवा मोदी-मोदी के नारे लगाए, उसे थप्पड़ लगाओ…’ कैबिनेट मंत्री के बयान पर मचा बवाल

Karnataka minister Shivraj Tangdagi controversial statement 

Modified Date: March 26, 2024 / 10:53 am IST
Published Date: March 26, 2024 10:53 am IST

बेंगलुरु: Karnataka Politics, कर्नाटक के एक मंत्री शिवराज तंगदागी का एक विवादिन बयान को लेकर बवाल मच गया है। उन्होंने एक सभा में कहा कि जो युवा ‘मोदी-मोदी के नारे’ लगाए ऐसे युवाओं या छात्रों को थप्पड़ मारा जाना चाहिए। कांग्रेस के मंत्री की इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने तीखी आलोचना की है।

आपको बता दें कि कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगड़ागी ने कोप्पल जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में में यह टिप्पणी की थीं जिस पर अब विवाद शुरू गया है। शिवराज तंगड़गी ने यहां बयान दिया था कि जो युवा या छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए।

Karnataka minister Shivraj Tangdagi controversial statement

बता दें कि तंगड़गी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए वोट मांगने में भाजपा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। उन्होंने बीजेपी पर विकास के अपने वादे पूरे करने में विफल रहने का आरोप लगाया। तंगड़गी ने दो करोड़ नौकरियां देने की बात को जुमला बताया। उन्होंने ‘पकोड़े’ बेचने का हवाला देकर नौकरी के सवालों पर भाजपा की प्रतिक्रिया की आलोचना की।शिवराज तंगाडागी ने कहा कि पीएम लगातार ड्रेस बदलते रहते हैं और फिर स्टंट भी करते हैं। समुद्र की गहराई में जाकर वह पूजा-अर्चना करते हैं। क्या ये सब पीएम को करना चाहिए?

 ⁠

बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर ​किया हमला

Karnataka Politics : वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सी टी रवि ने कहा कि चुनाव हारने के डर से कांग्रेस इस तरह की बयानबाजी कर रही है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी तंगड़गी की टिप्पणी की निंदा की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की आवाज़ का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया। मालवीय ने असहमतिपूर्ण आवाज़ों के प्रति कांग्रेस के दृष्टिकोण पर निराशा व्यक्त की और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में युवाओं के महत्व को दोहराया। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को निशाना बनाने वाले राजनीतिक दलों को ऐतिहासिक रूप से चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस और भाजपा के बीच यह चुनाव से पहले ये बयानबाजी राजनीतिक तनाव को दर्शाता है। यह दोनों दल युवा जनसांख्यिकी के बीच समर्थन के लिए होड़ कर रहे हैं।

read more:  एसपी समूह ने गोपालपुर बंदरगाह को 3,350 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अडाणी पोर्ट्स को बेचा

read more: अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड ने चीन सरकार द्वारा समर्थित हैकरों पर लगाए आरोप


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com