दिल्ली में संजय वन के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, पकड़ लिया गया
दिल्ली में संजय वन के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, पकड़ लिया गया
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ में बुधवार सुबह संजय वन के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब सवा छह बजे हुई जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अरुणा आसफ अली रोड के पास दो लोगों को रोकने की कोशिश की।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, ‘‘जब संदिग्धों को रोका गया, तो उन्होंने भागने के प्रयास में पुलिस दल पर कथित तौर पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप संक्षिप्त गोलीबारी हुई।’’
पुलिस के अनुसार, बवाना निवासी 26 वर्षीय अरमान के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि बवाना के ही रहने वाले अरमान के साथी बशीर (24) को मुठभेड़ स्थल पर पकड़ लिया गया और उसके पास से आग्नेयास्त्र एवं कारतूस बरामद किये गये।
उन्होंने कहा कि एक पुलिसकर्मी अपनी बुलेटप्रुफ जैकेट के चलते अरमान द्वारा चलाई गई गोली से बच गया।
गोयल ने बताया कि अरमान एक आदतन अपराधी है तथा लूट, झपटमारी और हथियार कानून के 50 से ज़्यादा मामलों में शामिल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ किशनगढ़ थाने में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनके अन्य साथियों का पता लगाने और हथियारों के स्रोत का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।’’
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



