नोएडा में मोबाइल फोन के पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के भवन में भयंकर आग

नोएडा में मोबाइल फोन के पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के भवन में भयंकर आग

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नोएडा, 27 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में मोबाइल फोन के पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के भवन में रविवार दोपहर को भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं लेकिन चार 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कासना थानाक्षेत्र के ईकोटेक- प्रथम एक्सटेंशन में स्थित जेविया टेलिकॉम नामक कंपनी मोबाइल फोन की बैटरी एवं अन्य पार्ट्स बनाती है। उसके भवन में रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब आग लग गई।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 20 गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में एक दीवार भी तोड़नी पड़ी है। उन्होंने बताया कि कंपनी में जिस समय आग लगी उस समय काफी मजदूर वहां पर काम कर रहे थे, उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सीएफओ ने बताया कि आग ने काफी विकराल रूप धारण कर रखा है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में अरबों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार