Father commits suicide along with four children in Haryana

Haryana News: चार बच्चों समेत ट्रेन के सामने कूदा पिता, पांचो दर्दनाक मौत, पत्नी की इस हरकत से परेशान था शख्स

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद ये कदम उठाया है।

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 09:26 AM IST
,
Published Date: June 11, 2025 9:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • हरियाणा के फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।
  • व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद ये खौफनाक कदम उठाया है।
  • शख्स अपने 4 नाबालिग बच्चों को लेकर ट्रेन के सामने कूद गया।

फरीदाबाद: Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया। व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद ये खौफनाक कदम उठाया है। शख्स अपने 4 नाबालिग बच्चों को लेकर ट्रेन के सामने कूद गया। इस दर्दनाक घटना में चार मासूम बच्चों समेत पिता की मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि ट्रैक के किनारे चलते-चलते जब ट्रेन पास पहुंची तो शख्स ट्रैक पर कूद गया और सबकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Farrukhabad News: दो भाइयों की दर्दनाक मौत.. एक को बचाने के चलते दूसरे ने भी गंवाई जान, गांव में पसरा मातम 

पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

Haryana News: इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, बिहार के रहने वाले मनोज महतो (45) का उसकी पत्नी प्रिया से लंबे समय से अनबन चल रही थी। मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और इसके बाद मनोज बच्चों को पार्क ले जाने की बात कहकर घर से निकला। पुलिस ने बताया कि स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले महतो को रेलवे ट्रैक पर चलते हुए देखा गया। वह दो बच्चों को कंधे पर उठाए हुए था और दो बच्चों का हाथ पकड़े हुए था।

यह भी पढ़ें: IRCTC Share Price: IRCTC स्टॉक में छिपा है बड़ा राज!… जानिए ब्रोकरेज हाउस ने क्या किया खुलासा? 

लोको पायलट ने दी घटना की जानकरी

Haryana News: ट्रेन के लोको पायलट ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, उसने कई बार हॉर्न बजाय, लेकिन महतो ट्रैक से नहीं हटा। ट्रेन के नजदीक आते ही वह अपने चार बच्चों पवन (10), करु (9), मुरली (5) और छोटू (3) के साथ ट्रेन के सामने कूद गया। यह पूरी घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।