टेंट हाउस के गोदाम लगी भीषण आग, चार महीने की बच्ची समेत 3 की मौत
fire broke in warehouse of tent house : टेंट हाउस के गोदाम के ऊपर बने कमरे में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
गाजियाबाद: fire broke in warehouse of tent house : टेंट हाउस के गोदाम के ऊपर बने कमरे में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जिला मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुनील दत्त शहर के कल्पना नगर कॉलोनी में टेंट हाउस चलाते हैं और उन्होंने दो मंजिलों पर कमरे बनवाए थे, जिन्हें किराए पर दिया गया था। घटना में पंकज (30), पत्नी कविता (29) और उनकी चार महीने की बेटी कृतिका की आग की चपेट में आकर मौत हो गयी।
fire broke in warehouse of tent house : अधिकारियों ने कहा कि पंकज और उसके परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे और उन्हें आग लगने का पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि जबकि अन्य किरायेदारों ने बगल की छत पर कूद कर अपनी जान बचायी। सिंह ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों ने चार घंटे में आग पर काबू पाया।

Facebook



