साइबर अपराध गिरोह का एक प्रमुख सदस्य गिरफ्तार
साइबर अपराध गिरोह का एक प्रमुख सदस्य गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक साइबर अपराध गिरोह के फरार सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उक्त गिरोह का भंडाफोड़ इस साल जुलाई में हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नीरज ने सुधीर पलांडे के नाम पर एक ‘म्यूल’ खाता खोला था, जिसमें साइबर अपराध के शिकार विभिन्न लोगों से एक दिन में ठगी गई 3.81 करोड़ रुपये की राशि डाली गई थी और उसी दिन अन्य खातों में हस्तांतरित की गई थी।
‘म्यूल’ खाते से आशय किसी व्यक्ति के नाम से बनाए गए ऐसे बैंक खाते से है, जिसका इस्तेमाल अपराधी अपने बैंक खातों के माध्यम से अवैध रूप से प्राप्त धन को सफेद करने के लिए करते हैं।
सीबीआई ने मामले में पलांडे और गिरोह के दो अन्य सदस्यों को जुलाई में गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने हाल ही में गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ पहला आरोपपत्र दाखिल किया था।
सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “नीरज ने इस खाते को संचालित करने और अवैध धन के हस्तांतरण का प्रबंधन करने के लिए सुधीर की मुंबई से नागपुर तक की यात्रा का पूरा इंतजाम किया था।”
बयान के अनुसार, नीरज सीबीआई की कार्रवाई की खबर सामने आने के बाद से ही फरार था।
बयान में कहा गया है कि सीबीआई ने उसे पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया। इसमें कहा गया है कि नीरज को मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे पूछताछ के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप

Facebook



