बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारी दिल्ली से बाहर स्थानांतरित किये गए
बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारी दिल्ली से बाहर स्थानांतरित किये गए
नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने रविवार को एजीएमयूटी कैडर के बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश दिया जिनमें दिल्ली से तबादला और दिल्ली में तैनाती शामिल है। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला दिल्ली से बाहर किया गया है। एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1992 बैच के अधिकारी हैं, का तबादला दिल्ली से जम्मू और कश्मीर कर दिया गया है, जबकि संजीव खिरवार (1994) को लद्दाख से दिल्ली स्थानांतरित किया गया है। संतोष डी वैद्य (1998) को जम्मू और कश्मीर से दिल्ली स्थानांतरित किया गया है।
स्थानांतरित किए गए अन्य अधिकारियों में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अजीत कुमार सिंगला (2004) शामिल हैं, जिनका तबादला पुडुचेरी से दिल्ली किया गया है। इसी तरह राजीव रंजन सिंह (2010) का तबादला दिल्ली से चंडीगढ़ किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि मंगेश कश्यप (2009) का भी दिल्ली से तबादला कर दिया गया है। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज (2005) को यहां से जम्मू और कश्मीर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भाषा
संतोष नरेश
नरेश

Facebook


