शाहजहां के खिलाफ प्रमुख गवाह के ‘सड़क हादसे’ में घायल होने से जुड़े मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
शाहजहां के खिलाफ प्रमुख गवाह के ‘सड़क हादसे’ में घायल होने से जुड़े मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता शेख शाहजहां के खिलाफ दर्ज ईडी और सीबीआई के मामलों के मुख्य गवाह भोलानाथ घोष के कथित सड़क हादसे में घायल होने से जुड़े मामले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी शनिवार तड़के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर उप-मंडल के सरबेरिया इलाके से की गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सबूतों से सड़क हादसे में उसकी संलिप्तता की बात सामने आई है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जाएगी। उसे आज दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा।”
घोष इस ‘हादसे’ में घायल हो गए थे, जबकि उनके छोटे बेटे सत्यजीत (32) और चालक सहानुर मुल्ला (27) की मौत हो गई थी। यह ‘दुर्घटना’ बुधवार को नाजत थाना क्षेत्र में बोयरमारी पेट्रोल पंप के पास बसंती राजमार्ग पर हुई थी।
पुलिस ने बताया कि घोष की कार को टक्कर मारने के बाद 16 पहियों वाले ट्रक ने उसे घसीटते हुए सड़क किनारे स्थित एक जलाशय में धकेल दिया था।
यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों का सामना कर रहे शेख शाहजहां को फरवरी 2024 में 55 दिन तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वह तृणमूल कांग्रेस के संदेशखालि विधानसभा क्षेत्र के संयोजक और उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सदस्य थे।
शुरुआत में उन्हें नाजत पुलिस थाने में दर्ज दो मामलों में गिरफ्तार किया गया था। ये मामले राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले से जुड़े हुए थे।
भाषा जोहेब पारुल
पारुल

Facebook



