हर की पौड़ी के पास भोजनालय चलाने के लिए पहचान छुपाने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया

हर की पौड़ी के पास भोजनालय चलाने के लिए पहचान छुपाने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया

हर की पौड़ी के पास भोजनालय चलाने के लिए पहचान छुपाने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया
Modified Date: May 9, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: May 9, 2023 10:29 pm IST

हरिद्वार, नौ मई (भाषा) उत्तराखंड में हर की पौड़ी के पास तीर्थयात्रियों के लिए भोजनालय चलाने के वास्ते अपनी पहचान छुपाने और अलग नाम रखने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। हिंदू धार्मिक स्थलों का प्रबंधन देखने वाले निकाय के अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

हर की पौड़ी का प्रबंधन देखने वाली गंगा सभा के पदाधिकारी उज्ज्वल पंडित ने बताया कि सभा ने व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।

पंडित ने कहा कि नगर निगम के उपनियमों के अनुसार हर की पौड़ी क्षेत्र में गैर-हिंदू प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक (नगर) स्वतंत्र कुमार ने कहा कि व्यक्ति हिरासत में है और मामले की जांच की जा रही है।

पंडित ने दावा किया कि आरोपी ने अपनी धार्मिक पहचान छुपाने के लिए हिंदू नाम धारण कर लिया था।

उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने खुद को चुन्नू बताया लेकिन उसके आधार कार्ड में उसके पिता का नाम मोहम्मद मुनीर लिखा था।

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के मऊ का रहने वाला है।

भाषा नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में