आंध्र प्रदेश के तुनी रेलवे स्टेशन पर लगी मामूली आग पर काबू पा लिया गया

आंध्र प्रदेश के तुनी रेलवे स्टेशन पर लगी मामूली आग पर काबू पा लिया गया

आंध्र प्रदेश के तुनी रेलवे स्टेशन पर लगी मामूली आग पर काबू पा लिया गया
Modified Date: January 8, 2026 / 12:49 pm IST
Published Date: January 8, 2026 12:49 pm IST

तुनी (आंध्र प्रदेश), आठ जनवरी (भाषा) काकीनाडा जिले के तुनी रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर मामूली आग लग गई थी, जिस पर आपातकालीन टीम ने तुरंत काबू पा लिया।

रेलवे के अनुसार, आग स्टेशन की छत पर रखे गए पुराने स्टेशन नाम वाले बोर्ड के ढेर में लगी थी। हालांकि, इस घटना में किसी के भी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ए. श्रीधर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘नये बोर्ड लगाए जाने के बाद कई पुराने बोर्ड को छत पर रख दिया गया था। उनमें मामूली आग लगी और धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई और आग को तुरंत बुझा दिया गया।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घटना के संबंध में पूछताछ के लिए मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

इसके अलावा, सीपीआरओ ने कहा कि तुनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाओं में कोई बाधा नहीं आई है।

भाषा प्रचेता मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में