Monkey in Parliament Video Viral : केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान सदन में घुसा बंदर, विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Monkey entered the parliament Video Viral
नई दिल्ली। Monkey entered the parliament : इस समय संसद में मानसून सत्र का माहौल बना हुआ है। ऐसे में भारी बारिश ने भी सांसदों के साथ अंदर प्रवेश किया है। दरअसल, गुरुवार को नए संसद भवन से पानी टपकता हुआ वीडियो काफी वायरल हुआ तो वहीं संसद में आज भी गजब का नजारा देखने को मिला। शुक्रवार दोपहर संसद परिसर में एक बंदर अप्रत्याशित रूप से दिखाई दिया, जिससे केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान हड़कंप मच गया। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बंदर को सांसदों के लिए आरक्षित लॉबी में एक कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है।
Monkey entered the parliament : बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले हुई भीषण बारिश के बाद कई इलाकों की सड़के पानी में डूब गईं तो संसद परिसर में भी बाहर की तरफ पानी भरा हुआ दिखा। सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में नए संसद भवन की लॉबी में भी पानी टपकता हुआ दिखाई दिया। इसको लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को भी घेरा। वहीं इस बीच अब संसद भवन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एमपी लॉबी के भीतर एक बंदर बैठा नजर आ रहा है।
#parliament2024
आज संसद में बंदर का आतंक दिखा।
MP lobby में दिए बंदर ने दर्शन। pic.twitter.com/3tQrmo6dBr— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) August 2, 2024
दिल्ली में भारी बारिश का कहर
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से जो बारिश हुई है जिसने पूरी दिल्ली में तांडव मचा दिया है। हर तरफ पानी ही पानी जमा हो गया। क्या सड़कें क्या गलियां यहां तक कि कई इलाकों में पानी घर तक में घुस गया। दिल्ली में भारी बारिश के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाली कम से कम 10 फ्लाइट का मार्ग बदल दिया गया, जिसके कारण भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ‘रेड अलर्ट’ चेतावनी जारी की।

Facebook



