देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इत्र कारखाना आग में जलकर राख

देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इत्र कारखाना आग में जलकर राख

देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इत्र कारखाना आग में जलकर राख
Modified Date: December 14, 2025 / 10:58 pm IST
Published Date: December 14, 2025 10:58 pm IST

देहरादून, 14 दिसंबर (भाषा) देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कारखाना रविवार को भीषण आग लगने से जलकर राख हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इत्र बनाने वाली ‘श्री बालाजी इंडस्ट्रीज’ कंपनी के संयंत्र में लगी आग पर कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि रविवार होने के कारण कारखाने में अधिक कर्मचारी मौजूद नहीं थे।

 ⁠

देहरादून के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोपहर बाद दो बजे आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर भेजे गए और आग पर काबू पाने में करीब सात घंटे का समय लगा।

उन्होंने बताया कि आग बहुत भीषण थी जिसे बुझाने के लिए देहरादून सहित ऋषिकेश, डोईवाला और हरिद्वार से भी दमकल वाहनों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में कुल 15 दमकल वाहनों का इस्तेमाल हुआ।

त्यागी ने बताया, ‘‘आग पर काबू पाने में हमने पांच लाख लीटर पानी और 1500-2000 लीटर केमिकल फोम का उपयोग किया।’’

उन्होंने बताया कि इत्र बनाने में एलपीजी गैस का उपयोग किया जाता है और कारखाने के पीछे में स्थित एलपीजी के दो बड़े टैंकों का बचाव करना हमारी प्राथमिकता थी। हमने ना केवल उन्हें सुरक्षित किया बल्कि आग आसपास के कारखानों तक भी नहीं फैलने दी।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

भाषा दीप्ति अमित

अमित


लेखक के बारे में