बीजेपी विधायक प्रतिनिधी लिखी गाड़ी ने सड़क पर युवक को बेरहमी से रौंदा, मौत का लाइव वीडियो हुआ वायरल
Murder by BJP MLA's car यूपी के जिला गाजियाबाद में BJP विधायक प्रतिनिधि लिखी गाड़ी ने सड़क पर बैठे व्यक्ति को रौंद डाला, हुई मौत
Murder by BJP MLA's car
Murder by BJP MLA’s car: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक गाड़ी सवार ने सड़क पर बैठे एक युवक को बेरहमी से रौंद दिया। कल देर रात भाजपा विधायक प्रतिनिधि लिखी कार ने बीच सड़क पर बैठे युवक को टक्कर मारी इतना ही नहीं कार के नीचे फंसे होने के बाद भी कार चालाक उसे घसीटता हुआ ले गया। जिसका वीडियो सामने से आ रही गाड़ी के लाइव वीडियो में रिकॉर्ड हो गया।
Murder by BJP MLA’s car: इस दिलदहलाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कविनगर पुलिस हरकत में आई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार चालक और कार को कब्जे में ले लिया है। इस हादसे में सडक़ पर बैठे युवक की मौत हो गयी है। फिलहाल इस मामले में मारे गये युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तो कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यूपी के जिला गाजियाबाद में BJP विधायक प्रतिनिधि लिखी गाड़ी ने सड़क पर बैठे व्यक्ति को रौंद डाला, मौत हुई
सामने से आ रहे वीडियो बना रहे कुछ लड़कों के मोबाइल में Live हादसा कैद हुआ pic.twitter.com/lV3IJDabsS
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 19, 2023
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) July 19, 2023
ये भी पढ़ें- प्रदेश के युवाओं को मिलने जा रहे 25000 रुपए, सीएम देगे बड़ा तोहफा, जानें किसे मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें- सदन में गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा, बीजेपी नेता ने सरकार से मांगी इस चीज की जानकारी

Facebook



