कर्नाटक के तुमकूर में पुलिस उप निरीक्षक रिश्वत लेते पकड़ा गया
कर्नाटक के तुमकूर में पुलिस उप निरीक्षक रिश्वत लेते पकड़ा गया
तुमकूर (कर्नाटक), 31 जनवरी (भाषा) तुमकूर में एक पुलिस उप निरीक्षक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, तुमकूर ग्रामीण पुलिस थाने के उप निरीक्षक चेतन कुमार एस. को शुक्रवार रात उस समय हिरासत में लिया गया जब वह जब्त की गई एक कार को छोड़ने के बदले कथित तौर पर रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि उपनिरीक्षक कुमार ने कार छोड़ने के बदले नागेश एस. के. से पांच लाख रुपये मांगे थे। बाद में उसने इस राशि को घटाकर एक लाख रुपये कर दिया था।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात चेतन को अग्रिम राशि के तौर पर 40,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। मामले की जांच जारी है।
इससे पहले, बेंगलुरु में केपी अग्रहारा पुलिस थाने के निरीक्षक गोविंदराजू को कथित तौर पर चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
इस मामले में मोहम्मद अकबर (42) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गोविंदराजू को पकड़ा गया। अकबर का आरोप है कि गोविंदराजू ने केपी अग्रहारा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में मदद करने के लिए पांच लाख रुपये मांगे थे।
भाषा प्रचेता सिम्मी
सिम्मी

Facebook


