Women Army Police Recruitment Rally: महिला सेना पुलिस भर्ती रैली 23 फरवरी को, छत्तीसगढ़ के 33 जिलों की चयनित युवतियां होंगी शामिल
Women Army Police Recruitment Rally: 23 फरवरी 2026 को जबलपुर में महिला सेना पुलिस पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
Women Army Police Recruitment Rally/Image Credit: IBC24.in File Photo
- 23 फरवरी को होगा महिला सेना पुलिस पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन।
- छत्तीसगढ़ के 33 जिलों की चयनित युवतियां होंगी शामिल।
- 24 फरवरी को होगी अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच।
Women Army Police Recruitment Rally: रायपुर: भारतीय सेना में महिलाओं की भागीदारी को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत सेना भर्ती कार्यालय, जबलपुर (मध्यप्रदेश) द्वारा महिला सेना पुलिस पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली 23 फरवरी 2026 को पुलिस ग्राउंड झिंझरी, कटनी (म.प्र.) में आयोजित होगी, (Women Army Police Recruitment Rally) जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों की चयनित महिला अभ्यर्थी भाग लेंगी।
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
Women Army Police Recruitment Rally: महिला सेना पुलिस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत भारतीय सेना द्वारा 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में सफल घोषित महिला उम्मीदवारों को ही भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन एवं अन्य चयन प्रक्रियाओं में (Women Army Police Recruitment Rally) सम्मिलित किया जाएगा।
24 फरवरी को होगी चिकित्सकीय जांच
Women Army Police Recruitment Rally: भर्ती रैली के दौरान शारीरिक दक्षता एवं दस्तावेज सत्यापन में सफल महिला अभ्यर्थियों की चिकित्सकीय जांच 24 फरवरी 2026 को सेना अस्पताल, जबलपुर में कराई जाएगी। चिकित्सकीय रूप से पूर्णतः स्वस्थ पाए जाने पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सुनिश्चित किया जाएगा।
भर्ती रैली में भाग लेने वाली योग्य महिला उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) (Women Army Police Recruitment Rally) भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। साथ ही प्रवेश पत्र उम्मीदवारों के पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भी भेजे गए हैं। अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर एडमिट कार्ड, सभी मूल शैक्षणिक व पहचान संबंधी दस्तावेज तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन अनिवार्य रूप से साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश की बेटियों के लिए देश सेवा का सुनहरा अवसर
Women Army Police Recruitment Rally: महिला सेना पुलिस भर्ती रैली छत्तीसगढ़ की युवतियों के लिए अनुशासन, सम्मान और देशसेवा के (Women Army Police Recruitment Rally) क्षेत्र में करियर बनाने का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रही है। बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों की भागीदारी से यह आयोजन राज्य स्तर पर विशेष महत्व रखता है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- FTA Trade Agreement: भारत के लिए ‘Mother of All Deals’ है FTA ट्रेड एग्रीमेंट, सेज संजीव अग्रवाल ने कहा – देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान
- Dy CM Vijay Sharma News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से अस्पताल में की मुलाकात, चिकित्सकों से जानकारी लेकर परिजनों से की चर्चा
- Tawaif Village News: अय्याशी का अड्डा हुआ करता था ये गांव, अब ‘तवायफ’ की वजह से हो रही ये दिक्कत, महिलाओं को उस नजर से देखते हैं लोग, सीएम तक पहुंचा मामला

Facebook


