कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट, भड़के लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग, हुई फायरिंग

कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट, भड़के लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग, हुई फायरिंग

  •  
  • Publish Date - November 2, 2019 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। इस घटना में भड़के लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं, भड़के उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। ​इस फायरिंग में गोली लगने से एक वकील घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More news: नाव पलटने से मासूम सहित 3 लोग नदी में बहे, बाजार जाते समय हुआ हादसा

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर वकील और पुलिस के बीच विवाद हो गया। ये विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ किया कि भड़के लोगों ने गाड़ियों में आगजनी की वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं भड़के लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। गोली लगने से एक वकील घालय हो गया। सूत्रों के मुताबिक स्थिति को काबू करने के लिए अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है।