Vishakhapatnam News: विशाखापत्तनम में दिखा अनोखा नज़ारा! इस मंदिर में हुआ कुछ ऐसा…वजह जानकर आप चौंक जाएंगे!

विशाखापत्तनम में देवी कन्याका परमेश्वरी को भव्य रूप से सजाया गया। मां को 5 करोड़ रुपये के नकद नोटों, 7 किलोग्राम सोने और 12 किलोग्राम चांदी से अलंकृत किया गया। इस अलौकिक श्रृंगार को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, माहौल भक्तिमय रहा।

Vishakhapatnam News: विशाखापत्तनम में दिखा अनोखा नज़ारा! इस मंदिर में हुआ कुछ ऐसा…वजह जानकर आप चौंक जाएंगे!
Modified Date: October 1, 2025 / 08:15 am IST
Published Date: October 1, 2025 8:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • 5 करोड़ नकद, 7 किलो सोना और 12 किलो चांदी से बना अद्भुत श्रृंगार।
  • मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो।
  • श्रद्धा और संस्कृति के संगम का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना आयोजन।

Vishakhapatnam News: विशाखापत्तनम में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला जब कन्याका परमेश्वरी मंदिर में देवी की मूर्ति को ऐतिहासिक रूप से सजाया गया। ये भव्य श्रृंगार न सिर्फ श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर गया, बल्कि देशभर से भक्तों को अपनी ओर आकर्षित भी कर रहा है। इस विशेष अवसर पर देवी को 5 करोड़ रुपये के नोटों, 7 किलोग्राम शुद्ध सोने, और 12 किलोग्राम चांदी से सजाया गया। देवी कन्याका परमेश्वरी, जिन्हें धन, समृद्धि और शक्ति की देवी माना जाता है, को इस प्रकार सजाना एक पारंपरिक श्रद्धा की मिसाल है, जो हर साल नवरात्रि के दौरान कई जगहों पर देखने को मिलती है। लेकिन इस साल विशाखापत्तनम में हुए इस श्रृंगार ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

आकर्षण का केंद्र बनी मां की मूर्ति

पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया था, लेकिन श्रद्धालुओं की नजरें देवी की मूर्ति पर टिक गईं जिसे बेहद अलग अंदाज में सजाया गया था। देवी के वस्त्रों में जहां 5 करोड़ रुपये के करेंसी नोटों का उपयोग किया गया, वहीं उनके आभूषणों में 7 किलो सोना और 12 किलो चांदी की झलक थी। सोने और चांदी से निर्मित गहनों में मुकुट, हार, कंगन, नथ, कमरबंद और पायल शामिल थे, जो देवी के शृंगार को अत्यंत भव्यता प्रदान कर रहे थे। नकद नोटों को बेहद सलीके और सुरक्षा के साथ डिजाइन में पिरोया गया था, जिससे मां की मूर्ति और ज्यादा आकर्षक दिख रही थी। इस श्रृंगार को देखने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रहीं और सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो और फोटो वायरल हो गए।

भक्तों की आस्था और सुरक्षा के विशेष प्रबंध

श्रृंगार के साथ-साथ मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पूरे मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड्स, और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके। साथ ही, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाइनिंग सिस्टम और विशेष पार्किंग सुविधाएं भी बनाई गई थीं। भक्तों ने देवी के इस रूप के दर्शन कर खुद को धन्य महसूस किया और मां से परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वो हर साल इस मौके पर यहां आते हैं, लेकिन इस बार मां का श्रृंगार अब तक का सबसे शानदार और भव्य रहा।

 ⁠

धार्मिक आस्था और भक्ति का प्रतीक

देवी कन्याका परमेश्वरी का ये श्रृंगार केवल आभूषणों और धन का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि ये भक्ति और श्रद्धा का बड़ा उदाहरण है। आयोजकों का कहना है कि इस श्रृंगार का उद्देश्य लोगों में धार्मिक भावना, संस्कृति की विरासत, और दानी भाव को बढ़ावा देना है।

#WATCH विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश | देवी कन्याका परमेश्वरी को सजाने के लिए 5 करोड़ रुपये के नोट, 7 किलोग्राम सोना और 12 किलोग्राम चांदी का इस्तेमाल किया गया है। pic.twitter.com/7TIuMKg4YV

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025

इन्हें भी पढ़ें-    Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना पैसे खर्च किए, 29 सितंबर के Free Fire Max में जीतें एक्सक्लूसिव स्किन्स और बंडल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।