Aadhaar Card Latest Update: लॉक होने जा रहे देश के 60 फीसदी आधार कार्ड! नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कहीं आप भी तो शामिल नहीं..?
Aadhaar Card Latest Update: लॉक होने जा रहे देश के 60 फीसदी आधार कार्ड! नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कहीं आप भी तो शामिल नहीं..?
Aadhaar Card Latest Update: आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट आया है। देश के 60 फीसदी आधार कार्ड लॉक हो सकते हैं। इसके बाद आप कहीं भी अपना आधार कार्ड इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आजकल के समय में हर छोटे से लेकर बड़े काम तक आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। इसलिए लापरवाही न बरते और आधार संबंधी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी कर लें।
Read more: MP Land Registry New Rule: जमीन रजिस्ट्री के बाद नामांतरण के लिए पटवारी ऑफिस के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, सीएम ने किया बड़ा ऐलान
केवाईसी होना बेहद जरूरी
UIDAI (यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी ऑफ इंडिया) के अनुसार, जिसके आधार कार्ड पुराने हैं और वे अभी तक एक बार भी आधार सेवा केन्द्र में आधार संशोधन के लिए नहीं गए हैं तो तुरंत आधार सेवा केन्द्र पहुंचकर केवाईसी करा लें। नहीं तो आपको लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बता दें कि जिनका आधार कार्ड बनने के बाद पता, मोबाइल नंबर या अन्य किसी तरह को कोई बदलाव नहीं हुआ है, ऐसे आधार कार्ड धारकों का केवाईसी नहीं होने पर आधार कार्ड लॉक किया जाएगा।
60 फीसदी आधार कार्ड का अभी तक नहीं हुआ केवाईसी
आधार केन्द्रों के अनुसार, करीब 60 फीसदी अभी भी ऐसे आधार हैं, जिनका केवाईसी अभी भी नहीं हुआ है। इनमें ज्यादातर ग्रामीण इलाके शामिल हैं। ऐसे में अगर ये समय रहते केवाईसी नहीं कराते तो आधार लॉक कर दिए जाएंगे। आठ से 10 साल पुराने आधार कार्ड में केवाईसी की जरूरत पड़ रही है।
Read more: Free Hajj Facilitation Center: हज यात्रियों के लिए अच्छी खबर… बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई फैसिलीटेशन सेंटर, फ्री में ले सकेंगे लाभ
कैसे करें अपडेट
- देशभर के बड़े शहरों में UIDAI के आधार सेवा केन्द्र खुले हैं, वहां जाकर आप KYC करा सकते हैं।
- केवाईसी का शुल्क 50 रुपये है। कार्ड धारक को साथ में पैन कार्ड, वोटर कार्ड या बिजली का बिल, रजिस्ट्री की कापी, पासपोर्ट आदि में दो चीजें लानी होती हैं।
- अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड किसी दूसरे राज्य का है और वर्तमान समय में किसी और शहर में रह रहा है, लेकिन वो चाहता है कि आधार में उसका पता पुराना पता ही रहे, तो वो पुराने पते का प्रूफ लगाकर अपडेट करा सकता है।
- बैंकों और पोस्ट आफिस में भी आधार का केवाईसी करा सकते हैं।
- ध्यान रहे कि यहां पर रोजाना 10 से 15 अप्वाइंटमेंट मिलते हैं। इसलिए सबसे बेहतर तरीका यूआईडीएआई के आधार सेवा केन्द्र पर जाकर KYC करा लें।

Facebook



