AAP Leader Beaten by Electricity Department Employees

AAP Leader Beaten by Electricity Department Employees: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ‘आप’ नेता को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

AAP Leader Beaten by Electricity Department Employees ‘आप’ नेता को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Edited By :   Modified Date:  December 30, 2023 / 05:34 PM IST, Published Date : December 30, 2023/3:31 pm IST

AAP Leader Beaten by Electricity Department Employees: नोएडा। नोएडा में बिजली विभाग के पांच कर्मचारियों के खिलाफ दो व्यक्तियों से मारपीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित आम आदमी पार्टी (आप) का जिला सचिव और उनका भतीजा है। जिसके बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया।

AAP Leader Beaten by Electricity Department Employees: इस मामले में थाना जारचा के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिंकू राणा ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज करायी कि वह अपने भतीजे रचित राणा के साथ प्यावली बिजली घर पर बिजली का बिल जमा करने गए थे और उन्होंने वहां मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों से बिजली का कनेक्शन जोड़ने के लिए कहा था।

AAP Leader Beaten by Electricity Department Employees: आगे उन्होंने बताया कि इस बीच कर्मचारियों ने उनसे बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जब उन्होंने और उनके भतीजे ने इस बात का विरोध किया तो वहां खड़े बिजली विभाग के कर्मचारी रिंकू, नागेंद्र, प्रदीप, कृष्ण और उनके अन्य साथियों ने दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की। थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायत के अनुसार विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार शोर सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने उनकी जान बचाई।

AAP Leader Beaten by Electricity Department Employees: आगे उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो वहीं अब इस मामले में लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रति काफी आक्रोश व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- Millets-Bar: अब “कैंडी” से होगा कुपोषण दूर, अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष में प्रशासन की पायलट पहल

ये भी पढ़ें- How Ayodhya established: क्या आप जानते हैं कैसे हुई थी अयोध्या की स्थापना? जो बनी मर्यादा पुरुषोत्तम की पावन नगरी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें