No Confidence Motion 2023: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू हुई चर्चा, टमाटर की माला पहनकर संसद में बैठे AAP सांसद
AAP MP Sushil Gupta sitting in Parliament wearing tomato garland आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का दूसरा दिन है।
AAP MP Sushil Gupta sitting in Parliament wearing tomato garland
AAP MP Sushil Gupta sitting in Parliament wearing tomato garland: नई दिल्ली। आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का दूसरा दिन है। संसद में मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह चल रहा है और इस सप्ताह में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच घमासान युद्ध देखा जा सकता है। अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष सरकार से मणिपुर हिंसा को लेकर जवाब मांगने के लिए लाई। लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि विपक्ष ये अविश्वास प्रस्ताव अविश्वास गुट को दिखाने के लिए ला रही है। आज के दिन कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पक्ष और विपक्ष के बीच बहस छिड़ी जानी है।
आज राज्यसभा में अजीब सीन देखने को मिला। एक सांसद टमाटर की माला पहने दिखे। पास में जब एक सांसद को बोलने का मौका मिला तो कैमरे पर वह भी दिखाई दिए और माला ऊपरकर दिखाने लगे। बाद में सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसद के इस रवैये पर नाराजगी भी जताई।
वहीं महंगाई पर सरकार का विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता अदरक और टमाटर की माला पहनकर राज्यसभा पहुंचे थे। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी कई सांसद टमाटर की कीमतों का मुद्दा उठा चुके हैं। बता दें कि इन दिनों टमाटर 200 रुपये तो अदरक लगभग 320 रुपये किलो बिक रही है।
AAP MP Sushil Gupta sitting in Parliament wearing tomato garland: सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टमाटर और अदरक की माला पहनी अपनी तस्वीर पोस्ट की।इसके साथ उन्होंने लिखा, “बहुत हुई महंगे टमाटर की मार, अबकी बार …..”सुशील गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कल (मंगलवार) को भी एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने टमाटर खरीदने के लिए लगी लंबी कतार को दिखाया।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “संसद से 100 मीटर की दूरी पर भी टमाटर खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी है। पिछले कई दिनों से हम संसद में मोदी जी को खोज रहे हैं, लेकिन वो पता नहीं कहाँ गायब हैं।”
संसद से 100 मीटर की दूरी पर भी टमाटर खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी हैI
पिछले कई दिनों से हम संसद में मोदी जी को खोज रहे हैं, लेकिन वो पता नहीं कहाँ गायब हैंI
मोदी जी का ये पुराना तरीका है, पूरे देश को लाइन में लगाकर खुद छु मंतर हो जाते हैंI pic.twitter.com/IZ466WAnI9
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) August 8, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



