मणिपुर के भयानक वीडियो पर AAP की शान्ति की अपील, केंद्र से पूछा ‘हम मदद के लिए तैयार, बताएं कैसे करें..
AAP Today Tweet on Manipur Violence
इम्फाल: मणिपुर में केंद्र सरकार की चुप्पी और पूर्वोत्तर के इस राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा और ज्यादती पर आम आदमी पार्टी अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए राज्य के लोगों से शान्ति की अपील की हैं। आप ने केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुये पूरी हिंसा के लिए उन्हें जिम्मेदार भी ठहराया हैं। (AAP Today Tweet on Manipur Violence) आप ने यह भी पूछा हैं कि वह इस पूरी हिंसा में राज्य के लोगों के मदद के लिए तैयार हैं। सरकार उनसे किस तरह का मदद लेगी वह बताएं।
राहुल गांधी ने फिर कुरेदा मणिपुर का घाव, किया Tweet : भारत के विचार पर हमला, नहीं रहेगा देश चुप..
वीडियों के बारे में बताते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा कि- आम आदमी पार्टी इस भयावह घटना की निंदा करती है। मणिपुर के असहाय लोगों का संघर्ष जारी हैं।आम आदमी पार्टी सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि वे उग्र न हों। असहाय महिलाओं की दुर्दशा और अपमान का वीडियों बिना साझा किए घृणित कृत्य के खिलाफ बोलें। निःसंदेह यह भयानक वीडियो हैं।
उन्होंने आगे लिखा हैं – यह राज्य और केंद्र सरकार की निष्क्रियता है। देश के सभी नागरिकों के लिए दुखद। हम फिर से मणिपुर पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं। समस्या की ओर से आंखें मूंद लेने से समस्या खत्म नहीं होगी। (AAP Today Tweet on Manipur Violence) आम आदमी पार्टी किसी भी तरीके से सहायता के लिए तैयार और इच्छुक है। जैसा केंद्र सरकार उचित समझे।
Our statement on the horrifying video from #Manipur pic.twitter.com/HbNstAH0jA
— AAP (@AamAadmiParty) July 19, 2023
Manipur Hinsa Video
बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा आज ढाई महीने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इंटरनेट बंद है और जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हैं। वही सोशल मीडिया से जो वीडियों सामने आये थे वे बेहद चौंकाने वाले थे। कांग्रेस नेता अलका लाम्बा और चायपानी की संस्थापक श्रुति चतुर्वेदी के ट्वीट में बताया गया था कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके उन्मादी भीड़ ने पूरे गाँव के चक्कर लगवाए थे। जानकारी के अनुसार महिला कुकी समुदाय की थी जबकि भीड़ में कथित तौर पर चरमपंथी हिन्दूवादी शामिल थे। भीड़ ने इस घटना के बाद महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
The video of Kuki women being paraded naked and sexually assaulted by the Meitei mob in Manipur is extremely distressing. How can a country allow its women to be treated like this? Has the regime gone deaf and blind because the women are Christians & the perpetrators are Hindus?
— Ashok Swain (@ashoswai) July 19, 2023
Horrific sexual atrocities committed to Kuki Zo women in Manipur. Where’s the govt? #Kuki_ZoLivesMatter
— Sayema (@_sayema) July 19, 2023
मणिपुर पुलिस आई हरकत में
was registered at Nongpok Sekmai PS (Thoubal District) against unknown armed miscreants and the investigation has been started. The State Police is making all-out effort to arrest the culprits at the earliest.
2/2
— Manipur Police (@manipur_police) July 19, 2023
*All out effort to arrest culprits as regard to the viral video of 02 (two) women paraded naked :*
As regard to the viral video of 02 (two) women paraded naked by unknown armed miscreants on 4th May, 2023, a case of abduction, gangrape and murder etc
1/2
— Manipur Police (@manipur_police) July 19, 2023
इस पुरे घटनाक्रम का वीडियों जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मणिपुर की पुलिस भी हरकत में आ गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में दोषियों की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं। (AAP Today Tweet on Manipur Violence) उन्होंने बताया कि- 4 मई, 2023 को अज्ञात सशस्त्र बदमाशों द्वारा 02 (दो) महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में, अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या आदि का मामला सामने साया था।

Facebook



