12 मई को दिल्ली में चुनाव पर AAP के विधायक ने जताई आपत्ति

12 मई को दिल्ली में चुनाव पर AAP के विधायक ने जताई आपत्ति

  •  
  • Publish Date - March 11, 2019 / 02:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्‍ली। रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद राजनीतिक दलों ने सियासत शुरू कर दी है। दिल्‍ली में 12 मई को मतदान होगा। और उसी दिन रमजान है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्‍लाह खान ने ट्वीट कर आपत्ति जाहिर की है। जिसके सोशल मीडिया में लोग जमकर उनके ट्वीय का जवाब दिए हैं।

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘लोकतंत्र के उत्सव का पर्व शुरू’

AAP के विधायक अमानतुल्‍लाह अपने ट्वीट में लिखा है, ’12 मई का दिन होगा, दिल्ली में रमजान होगा, मुसलमान वोट कम करेगा और इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।’ हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया के यूजर्स ने आप नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

चुनाव आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान कर दिया। 11, 18, 23, 29 अप्रैल एवं 6, 12 और 19 मई को चुनाव होंगे। और मतगणना एक साथ 23 मई को होगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है।