प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'लोकतंत्र के उत्सव का पर्व शुरू' | Prime Minister Narendra Modi said: "Celebrate the festival of democracy"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘लोकतंत्र के उत्सव का पर्व शुरू’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'लोकतंत्र के उत्सव का पर्व शुरू'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : March 11, 2019/1:56 am IST

नई दिल्ली। लोकतंत्र के उत्सव का पर्व शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ”लोकतंत्र का त्योहार चुनाव आ गया है। मैं अपने साथी भारतीयों से अपील करता हूं कि 2019 के लोकसभा चुनाव को अपनी सक्रिय सहभागिता से सफल बनाएं। उम्मीद करता हूं कि ये चुनाव ऐतिहासिक नतीजे देंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>The festival of democracy, Elections are here. <br><br>I urge my fellow Indians to enrich the 2019 Lok Sabha elections with their active participation. I hope this election witnesses a historic turnout. <br><br>I particularly call upon first time voters to vote in record numbers.</p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1104721852658724864?ref_src=twsrc%5Etfw”>10 March 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के साथ इन 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा कर दिया है। रविवार को में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक सात चरणों में होंगे, जिसकी मतगणना 23 मई को होगी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। सरकार अब नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होगा मतदान, देखिए आप को कब करना है वोटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक नतीजे देंगे। गौरतलब है कि 2014 के आम चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 282 सीटें मिली थीं। कांग्रेस महज 44 सीटों पर सिमट कर रह गई।एआईएडीएमके ने 37, तृणमूल कांग्रेस ने 34 और बीजू जनता दल ने 20 सीटों पर कब्जा जमाया था। देश में सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र उत्तरप्रदेश का है, जहां 2014 में बीजेपी ने 73 सीटें जीती थी वहीं कांग्रेस 2 सीटों में सिमट गई थी।