राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से लगभग 50 लाख रोगियों को मिला लाभ
राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से लगभग 50 लाख रोगियों को मिला लाभ
जयपुर, 12 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (एमएए) योजना से अब तक लगभग 50 लाख रोगी लाभान्वित हुए हैं, जिनमें से गंभीर रूप से बीमार लगभग ढाई लाख लोगों का 1,900 करोड़ रुपये खर्च कर इलाज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शुरू की गई इस योजना में फिलहाल एक करोड़ 34 लाख परिवार पंजीकृत हैं।
राजस्थान राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजीलाल अटल के अनुसार योजना के तहत 19 फरवरी 2024 से तीन अक्टूबर 2025 तक 50 लाख से ज्यादा रोगियों का करीब 6 हजार करोड़ रुपये में इलाज किया जा चुका है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने एक बयान में कहा कि यह योजना जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे गंभीर रोगियों के लिए जीवनदायी साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी, हृदय, गुर्दा या अन्य गंभीर रोगों के कारण जीवन की उम्मीद छोड़ चुके हजारों रोगियों को नया जीवन दिया है।
मंत्री ने कहा कि विगत करीब डेढ़ वर्ष के समय में ही इस योजना के तहत 1900 करोड़ रुपये खर्च करके लगभग ढाई लाख गंभीर रोगियों का इलाज किया गया।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब

Facebook



