एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने महिला सुरक्षा और कृषि सुधारों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों को ज्ञापन सौंपे
एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने महिला सुरक्षा और कृषि सुधारों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों को ज्ञापन सौंपे
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नयी दिल्ली में तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और महिला सुरक्षा, कृषि सुधार तथा खेल नीति पर ज्ञापन सौंपे।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की तथा प्रत्येक मंत्रालय के समक्ष विशिष्ट मांगें रखीं।
राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को सौंपे गए ज्ञापन में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) द्वारा उत्पन्न आपत्तिजनक सामग्री पर सख्त अंकुश लगाने की मांग की है।
एबीवीपी ने कृषि मंत्रालय के समक्ष भारतीय कृषि परिषद के गठन, भारतीय कृषि सेवा की शुरुआत और प्रत्येक राज्य में एक केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की।
भाषा यासिर शफीक
शफीक

Facebook



