अधिकारी का घर या कुबेर का खजाना? ACB को छापेमारी में मिले 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति…
ACB Raids on Director Shiva balakrishna: तेलंगाना के एक अधिकारी के घर छापा मारने पहुंची ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के हाथ खजाना लग गया।
ACB Raids on Director Shiva balakrishna
ACB Raids on Director Shiva balakrishna: तेलंगाना। भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बढ़ते ही जा रही है। पद का दुरुपयोग कर संपत्ति जमा करने वाले अधिकारी ये बता पाने में असमर्थ है कि ये संपत्ति उनके पास कहां से और कहां-कहां जमा की गई है। ये भ्रष्ट अधिकारियों के अवैध जमा पूंजी, पद पर जमे रहने के बाद का नतीजा है। बता दें कि ऐसे ही एक मामला देखने को मिला जहां तेलंगाना के एक अधिकारी के घर छापा मारने पहुंची ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के हाथ खजाना लग गया। ऐसे खजाना मिलने के बाद अब लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि ये अधिकारी का घर है या पाताल लोक का कुबेर!
दरअसल, तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट मैनेजमेंट अथॉरिटी (TSRERA) के सचिव शिव बालकृष्ण के पास ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के छापेमारी में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय से अधिक संपत्ति मिली है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जांच आज गुरुवार को भी जारी है। सवाल है कि आखिर धन का पहाड़ आखिर कैसे खड़ा कर दिया। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों को शिव बालाकृष्ण के पास से 40 लाख रूपये कैश, 2 किलो सोना, 60 महंगी घड़ियां, 10 लैपटॉप, 14 स्मार्टफोन और अचल संपत्तियों सहित 100 करोड़ के दस्तावेज मिले हैं।
ACB Raids on Director Shiva balakrishna: वहीं घर में नोट गिनने वाली मशीनें भी मिली हैं। जिसे जब्त कर लिया गया है। वहीँ जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई जांच के दौरान अधिकारियों ने बालकृष्ण के रिश्तेदारों के आवास और दफ्तरों पर भी दबिश दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ACB को शुरुआती जांच में पता चला है कि बालकृष्ण ने कई रियल ऐस्टेट कंपनियों को कथित तौर पर परमिट दिलाकर करोड़ रुपए बनाए हैं। फिलहाल, जांच एजेंसी बालकृष्ण के बैंक लॉकर और दूसरी अघोषित संपत्तियों की जांच भी कर रही है। इससे पहले बालकृष्ण हैदराबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के निदेशक भी रह चुके हैं।

Facebook



