Delhi Crime News: युवक ने की माता-पिता और भाई की हत्या, फिर खुद किया आत्महत्या का प्रयास, वजह जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Delhi Crime News: दिल्ली में माता-पिता और बड़े भाई की हत्या करने वाले 22 वर्षीय युवक को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- 22 वर्षीय युवक ने की मां-पिता और भाई की हत्या।
- आत्महत्या का प्रयास करते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- आरोपी सिद्धार्थ मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है।
नई दिल्ली: Delhi Crime News: दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में अपने घर में अपने माता-पिता और बड़े भाई की हत्या करने वाले 22 वर्षीय युवक को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एम्स दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या करने की कथित रूप से कोशिश कर रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सिद्धार्थ के रूप में हुई है और वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है।
युवक ने कबूल किया जुर्म
Delhi Crime News: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे गुरूवार शाम एम्स दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म से कूदने की कोशिश करते हुए गिरफ़्तार किया गया। पुलिस और सुरक्षा गार्ड ने उसे देखा और उसे बचाने के लिए दौड़े। जब उससे पूछा गया कि उसने यह कदम क्यों उठाया, तो उसने अपने पिता, मां तथा भाई की हत्या करने की बात कबूल कर ली।’’ पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेम सिंह, उनकी पत्नी रजनी और उनके बड़े बेटे ऋतिक (24) के रूप में हुई है। प्रेम की उम्र 45 से 50 के बीच है, जबकि रजनी की उम्र 40 से 45 साल बताई गई है।

Facebook



