जल जीवन मिशन में अनियमितताओं के लिए 4,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई: सरकार
जल जीवन मिशन में अनियमितताओं के लिए 4,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई: सरकार
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को बताया कि जल जीवन मिशन को लागू करने में गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद पूरे भारत में 4,000 से ज़्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने प्रश्नकाल में एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि शिकायतों के आधार पर, मामलों की जांच के लिए टीमें बनाई गईं और उनकी रिपोर्ट राज्यों के साथ भी साझा की गईं।
मंत्री ने कहा कि मुख्य रूप से काम की खराब गुणवत्ता, वित्तीय गड़बड़ियों और पानी की अपर्याप्त आपूर्ति की शिकायतें दर्ज की गईं। उन्होंने बताया कि 4,000 से ज़्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पाटिल ने कहा कि मिशन के तहत कार्यों के लिए राज्य सरकारों को अनुदान जारी किए जाते हैं, जो निविदा जारी करती हैं, परियोजना रिपोर्ट तैयार करती हैं और मंत्रालय के साथ अनुपालन साझा करती हैं।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा


Facebook


